ईसीआरकेयू ने श्रद्धांजलि और संकल्प के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस
धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) की धनबाद हिल कॉलोनी शाखा ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा अध्यक्ष एन. के. खवास द्वारा झंडा उत्तोलन के साथ हुई। इसके बाद 1886 के शिकागो मजदूर आंदोलन और उसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में मजदूरों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यूनियन ने न केवल शहीदों को नमन किया बल्कि मौजूदा समय में श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर एन. के. खवास, आर.के. सिंह, बिस्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, प्रदीप्तो सिन्हा, एस.के. महतो, ए.के. दास, ए. पुराण, मृग भूषण सिंह, मोहम्मद ज़फर सिद्दीकी, मोहम्मद इक़बाल, राजीव कुमार, सुजीत कुमार राम, सुबोध सिंह, अनिल राउत, कौशलेंद्र कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य मजदूरों के बलिदान को याद करते हुए समाज में श्रमिकों के महत्व को रेखांकित करना था।