अमलाबाद में मामा-भांजे को जबरन शराब पिलाकर नदी में डुबोया, मामा की मौत, पांच पर हत्या का केस
चंदनकियारी (बोकारो), 17 मई 2025 — अमलाबाद ओपी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादी का कार्ड बांटने के बहाने मामा-भांजे को बुलाकर पहले जबरन शराब पिलाई गई, फिर दोनों को दामोदर नदी में डुबोने की कोशिश की गई। घटना में मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
इस मामले में मटकुरिया (बैंकमोड़ थाना क्षेत्र) निवासी रविंद्र पांडे ने अमलाबाद ओपी में पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे उनके भतीजे निवास कुमार पांडे (20) और नाती अनुराग पांडे (15) को पड़ोसी विवेक दास, विवेक कुमार, अभिषेक यादव, रोहित यादव और विक्रम राय शादी का कार्ड बांटने के नाम पर अपने साथ ले गए।
आरोप है कि सभी ने पहले जबरन शराब पिलाई और फिर दामोदर नदी में डुबोने की कोशिश की। निवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुराग किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गंभीर आक्रोश देखा जा रहा है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।