जनता दरबार में उपायुक्त ने 45 से अधिक मामलों की सुनी शिकायतें
बोकारो: मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में धनबाद उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों फरियादियों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याएं रखीं।
उपायुक्त ने जनहित से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें।
भूमि विवादों पर सख्त रुख, झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई
जनता दरबार में भूमि कब्जे की कई शिकायतें सामने आईं। इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जाधारियों पर झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने अंचलाधिकारियों को भूमि विवादों की जांच कर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चापाकलों की मरम्मत के लिए टास्क फोर्स का गठन
ग्रामीण इलाकों में खराब चापाकलों को लेकर शिकायतें सामने आईं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि पेयजल की सुविधा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। उन्होंने पीएचईडी विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को मिलाकर एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया। यह टीम क्षेत्रवार सूची बनाकर मरम्मत कार्य की निगरानी करेगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभुकों को जोड़ने का आदेश
जनता दरबार में यह भी सामने आया कि कई असहाय एवं दिव्यांग व्यक्ति पेंशन योजनाओं से वंचित हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा अपने क्षेत्र में वंचित लाभुकों की पहचान कर सूची तैयार करें और संबंधित कार्यालय को सौंपें ताकि उन्हें विधवा, दिव्यांग या वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा जा सके।
विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
जनता दरबार के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा से सामाजिक संगठनों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त को पदस्थापन की बधाई दी और स्थानीय समस्याएं भी साझा कीं।
मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक पियूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।