बोकारो एयरपोर्ट निरीक्षण: उपायुक्त ने दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
बोकारो, झारखंड: जिले के बहुप्रतीक्षित नागरिक हवाई अड्डे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। इसी क्रम में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने मंगलवार को बोकारो एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जल्द शुरू हो वाणिज्यिक उड़ान सेवा
निरीक्षण के पश्चात हुई बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान सेवा शीघ्र शुरू हो। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर किया जाए, ताकि निर्धारित समय में उड़ान सेवा का शुभारंभ हो सके।
मुख्य निर्देश एवं तैयारियाँ:
1. वॉच टावर का निर्माण
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए वॉच टावर निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
2. फ्लैश लाइट और एप्रन लाइट की स्थापना
रात्रिकालीन विमान संचालन हेतु आवश्यक लाइटिंग सिस्टम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और AAI की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
3. मीट दुकानों का स्थानांतरण
उड़ानों के दौरान पक्षियों से सुरक्षा को देखते हुए, एयरपोर्ट की सीमा से सटी मीट दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु बीएसएल को भूमि चिन्हित करने और एसडीओ चास को कार्रवाई तेज करने को कहा गया।
4. झाड़ियों की सफाई और हरित क्षेत्र का रख-रखाव
परिसर की सफाई, झाड़ी छंटाई और ग्रीन ज़ोन की देखरेख को नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
5. आधारभूत संरचना का विकास
ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों, सुरक्षा दीवार, बैरियर प्रणाली जैसे कार्यों को मानक अनुरूप और तय समयसीमा में पूरा करने को कहा गया।
उच्च स्तरीय निगरानी
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन न केवल जिला बल्कि राज्य सरकार की भी प्राथमिकता है। गृह सचिव स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। अतः संबंधित सभी विभाग सुनिश्चित करें कि कोई भी कार्य अधूरा न रहे।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में AAI, BSL प्रबंधन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, SDO चास सुश्री प्रांजल ढ़ंडा, BSL नगर सेवा प्रमुख श्री कुंदन कुमार, डीडीएम प्रियंका एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।