चास मुफस्सिल: ट्रांसमिशन पोल से लटककर युवक ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी जोलहाडीह गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 35 वर्षीय युवक विजय सोरेन ने डीवीसी के ट्रांसमिशन पोल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार की सुबह सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने शव को पोल से लटकते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि मृतक विजय सोरेन धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के नौडीहा गांव का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से अपने ससुराल जोलहाडीह गांव में रहकर मजदूरी कर रहा था। आत्महत्या के लिए उसने डीवीसी का 1 लाख 32 हजार वोल्ट क्षमता वाला हाईटेंशन ट्रांसमिशन पोल चुना, जो अपने आप में हैरान करने वाला है, क्योंकि आसपास कई पेड़ भी मौजूद थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीवीसी से संपर्क कर लाइन बंद करवाई गई। इसके बाद लाइनमैन की मदद से शव को नीचे उतारा गया। चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच भी की जा रही है।