केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे पहुंचे बोकारो, खदानों को लेकर दी अहम जानकारी
बोकारो, झारखंड: केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे झारखंड दौरे के क्रम में शनिवार को बोकारो पहुंचे। धनबाद रवाना होने से पहले बोकारो में भाजपा के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि नई खदानों को शुरू करने के लिए एक तय प्रक्रिया और कई स्तर की मंजूरियों की आवश्यकता होती है। इसमें राज्य सरकार की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे एनओसी मिल रही है, खदानों को चालू किया जा रहा है।”
सतीश दुबे ने बताया कि नई खदानों के चालू होने पर जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी देने का प्रावधान नियमों के तहत तय है। प्रभावित परिवारों को उनकी भूमि के अनुपात में उचित मुआवजा और रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां खदानें खुल रही हैं, वहां सभी प्रक्रियाएं नियमों के तहत पूरी की जा रही हैं और आवश्यकता के अनुसार नौकरी का सृजन भी किया जा रहा है।