खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 01 हाइवा व 02 ट्रैक्टर जप्त, प्राथमिकी दर्ज
बोकारो, 26 मई 2025: झारखंड के बोकारो जिले में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान अवैध खनिज उत्खनन एवं प्रेषण पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानों पर संपन्न हुआ।
इस अभियान के दौरान:
अमलाबाद ओपी अन्तर्गत बीरुबांध के समीप अवैध रूप से बालू खनिज ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। वाहन को विधिवत जप्त कर अमलाबाद ओपी को सुपुर्द किया गया और संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
रेलवे विश्राम गृह के समीप मुख्य पथ पर अवैध स्टोन चिप्स ले जा रही एक हाइवा को भी पकड़ा गया। इसे भी अमलाबाद ओपी को सुपुर्द किया गया।
इसके अतिरिक्त, बरमसिया ओपी अन्तर्गत कुम्हारडीह के समीप से एक अन्य ट्रैक्टर, जो स्टोन चिप्स का अवैध प्रेषण कर रहा था, जप्त किया गया और बरमसिया ओपी को सुपुर्द किया गया।
इस जांच अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुलिस बल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खनन विभाग का यह कदम अवैध खनन पर नियंत्रण लाने के प्रयासों का हिस्सा है, जो भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।