बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट में संपन्न
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास अनुभाग द्वारा अप्रैल 2025 के “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आठ (08) कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी की सफलता के पीछे उसके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आज का दौर नई चुनौतियों का है, और हमें निरंतर सीखते हुए उनका समाधान खोजते रहना होगा।
उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक इस्पात उद्योग कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से हम इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं और प्लांट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी, पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सिबिल सिंह, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।