शहरी क्षेत्रों में झामुमो की पकड़ मजबूत करने की तैयारी: मंटू यादव का बड़ा ऐलान
बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शहरी क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज बोकारो में पार्टी के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में चास नगर समिति के लिए विभिन्न वर्ग संगठनों के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन मारवाड़ी पंचायत भवन में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रमोद तापड़िया, नगर अध्यक्ष ने की और संचालन भागीरथ शर्मा, नगर सचिव ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से झामुमो के वर्ग संगठनों के लिए नामों का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने को लेकर गंभीर है।
इस बैठक में महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल की अगुवाई में दर्जनों नए महिला और पुरुष कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े, जिससे चास में झामुमो की पकड़ और भी मज़बूत हो गई है। यह सदस्यता अभियान पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।
मंटू यादव ने कहा कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार, हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए। शहरी इलाकों में संगठन को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ग संगठनों के पदाधिकारी हर वार्ड और शाखा में संगठन का विस्तार करेंगे और जनता से सीधा जुड़ाव बनाएंगे। मंटू यादव ने यह भी कहा कि “झारखंड मुक्ति मोर्चा का उद्देश्य है कि चास शहर के हर घर में कम से कम एक झामुमो सदस्य हो।”
मुख्य उपस्थिति में शामिल लोग:
अयूब अंसारी, अकलू मांझी, आलोक सिंह, नैयर जमाल, राकेश सिन्हा, सदानंद गोप, बम पांडे, सुखविंदर सिंह, पिंटू पासवान, दीपू सिंह, सुमन वर्मा, रणजीत कपूर, मगाराम दे, दुर्गा दत्ता, राहुल राकेश, जलाल शाह, दीपक बंसल, धर्मवीर गुप्ता, मो. शोएब, राय नवलराय, मो. इमरान, पंकज सिंह, सावित्री बाउरी, कुसुम भारती, सानिया बेगम, रूबी खातून, जयमाला देवी, शीला देवी सहित अन्य।