मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली में किया झारखंड भवन का निरीक्षण
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अतिथि कक्ष, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल समेत भवन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि झारखंड भवन में आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर सुविधा का समय-समय पर परीक्षण और मेंटेनेंस जरूरी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे। विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्थानिक आयुक्त अरवा राजकमल एवं झारखंड भवन, नई दिल्ली के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने झारखंड भवन के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने की बात कही।