धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों की साजिश नाकाम
धनबाद:धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 अवैध हथियार, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
शहाबुद्दीन हत्याकांड का भी खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों से की गई पूछताछ में धनबाद थाना कांड संख्या 441/2024 के तहत दर्ज शहाबुद्दीन हत्याकांड का भी खुलासा हुआ है। इस हत्या में शामिल 2 आरोपी भी पकड़े गए हैं, जिससे मामले की गुत्थी सुलझ गई है।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची:
मो. हासिम (45), चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम
पीर मोहम्मद उर्फ गबरू (24), चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम
अजय कांडेयाँग (35), मानगो, पूर्वी सिंहभूम
बबलू कांडेयाँग (34), खरसांवा, सरायकेला
मो. सरवर (25), वासेपुर, धनबाद
तनवीर आलम (43), वासेपुर, धनबाद
सैफ अली उर्फ मुन्ना खान (31), भूली, धनबाद
पिंटू लोहार (26), खरसांवा, सरायकेला
मो. एहसान अंसारी (30), खरसांवा, सरायकेला
बरामद सामग्री:
पिस्टल – 3
देशी कट्टा – 2
जिंदा कारतूस – 27
मोटरसाइकिल – 4
मोबाइल फोन – 6
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
नौशाद आलम (पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था)
आशुतोष कुमार सत्यम (अनु.पु.पदा, सिंदरी)
शंकर कामती (पुलिस उपाधीक्षक, मु.1)
राम नारायण ठाकुर (थाना प्रभारी, धनबाद)
विष्णु राउत (गोविन्दपुर), राजेश सिन्हा (जोड़पोखर), रजनीकांत (बरवाअड्डा), अभिनव कुमार (भूली ओपी), विवेक चौधरी (तेतुलमारी), रवि कुमार (पूर्वी टुंडी), पिकु प्रसाद (लोयाबाद), पवन कुमार (जोगता), देवानंद (महुदा), साधन कुमार (बरोरा), सौरभ सुमन, अभय कुमार, ललित कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान
धनबाद पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में एक बड़ी वारदात टल गई है और इससे आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना की जा रही है।