बीएसएल में सप्ताहभर चले पर्यावरण दिवस समारोह का समापन, प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
बोकारो – बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, सेक्टर-5 के सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस वर्ष की वैश्विक थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” (#BeatPlasticPollution) के अनुरूप बीएसएल ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। सप्ताहभर चले कार्यक्रमों में वृक्षारोपण, चित्रकला, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशालाएं और जागरूकता रैली जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बोकारो के नागरिकों और बीएसएल कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।
समारोह में रही गरिमामयी उपस्थिति
समापन समारोह में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण) डी. के. सक्सेना, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के चेयरमैन बी. के. प्रसाद, सचिव हरिहर राउत, महाप्रबंधक प्रीति झा, उप महाप्रबंधक उमेश कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। इस दौरान वक्ताओं ने प्राकृतिक संतुलन, हरित जीवनशैली, और समाज के प्रत्येक वर्ग की पर्यावरणीय भूमिका पर बल दिया।
प्रतिभागियों को मिला सम्मान
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन बीएसएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों की एक और मिसाल बनकर सामने आया।
बीएसएल ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, हरित क्षेत्र विस्तार और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में लगातार नवाचार और कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक तरुण श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन हरिहर राउत द्वारा किया गया।