बीएसएल आरएमपी विभाग की बड़ी उपलब्धि
रोटरी फर्नेस #01 का कैपिटल रिपेयर के बाद सफल संचालन शुरू
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के आरएमपी विभाग में कार्यरत रोटरी फर्नेस #01 का कैपिटल रिपेयर के बाद 09 जून को सफल संचालन शुरू किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा की उपस्थिति में फर्नेस को पुनः चालू किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बीएसएल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें श्री पी. के. बैसाखिया, श्री धनंजय कुमार, श्री पितांबर चौधरी, श्री शरद गुप्ता, श्री जे. वी. शेखर सहित अन्य महाप्रबंधक और अधिशासी शामिल थे।
50 दिनों में हुआ कैपिटल रिपेयर
रिकॉर्ड समय में किए गए तकनीकी कार्य
रोटरी फर्नेस #01, स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS) में इस्पात उत्पादन के लिए आवश्यक फ्लक्स प्रदान करता है। इसे कैपिटल रिपेयर के लिए अस्थायी रूप से बंद किया गया था। इस दौरान निम्नलिखित कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए:
किल्न शेल का प्रतिस्थापन
गिर्थ गियर की मरम्मत एवं बदलाव
रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का पूर्ण प्रतिस्थापन
सभी कार्य संबंधित विभागों के समन्वय से महज 50 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरे किए गए, जो बीएसएल की कार्य कुशलता और टीमवर्क का प्रमाण है।
अधिशासी निदेशक ने दी बधाई
तकनीकी कौशल और टीम भावना की सराहना
सी. आर. महापात्रा ने इस उपलब्धि पर सभी संबंधित विभागों को बधाई देते हुए कहा,
“रोटरी फर्नेस #01 का पुनः सफल संचालन बीएसएल टीम की उत्कृष्ट तकनीकी दक्षता, कुशल योजना और जबरदस्त समन्वय का नतीजा है। यह भविष्य के लिए प्रेरणा है।”