रांची में छिनतई गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार, सोने के जेवर और नकद बरामद
रांची, 2 मई 2025: राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने खुलासा किया है। DIG सह SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित साधु मैदान के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छिनतई के जेवरात खरीदने वाले दो जेवर कारोबारियों को भी हिरासत में लिया। पकड़े गए अपराधियों में मो. अयाज अहमद उर्फ रजत, मो. शाहिद, प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार शामिल हैं।
बरामद सामानों में गलाया हुआ 16 ग्राम सोना, आठ ग्राम के सोने की दो चेन, दो स्मार्टफोन और ₹5800 नकद शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क रांची शहर के कई हिस्सों में फैला था, और ये लोग महिला राहगीरों को टारगेट कर चोरी करते थे।
पुलिस जांच जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।