बोकारो: अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आगजनी की घटनाओं में बचाव के उपायों और प्राथमिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर, स्कूल, अस्पताल, कारखानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में आग से बचने के लिए किस प्रकार की तैयारी और सतर्कता आवश्यक है।
उपायुक्त विजया जाधव ने सेवा सप्ताह के अवसर पर निर्देश दिया कि जिले के विद्यालयों, अस्पतालों और औद्योगिक इकाइयों में भी अग्निशमन से जुड़ी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।
इस मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा सप्ताह का स्टीकर (बैच) लगाया। साथ ही, अग्नि पीड़ितों की सहायता हेतु लगाए गए अनुदान संग्रह पेटी में उपायुक्त समेत कई अधिकारियों ने सहयोग राशि दी।