बोकारो डीसी विजया जाधव ने राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
बोकारो, 21 मई 2025 — समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और अंचलाधिकारियों की उपस्थिति में कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल कार्यालयों को अगले तीन दिनों तक जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमिहीन होने के कारण किसी को जाति प्रमाण पत्र से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने सक्सेशन म्यूटेशन (उत्तराधिकार) और पार्टिशन म्यूटेशन (बंटवारा दाखिल-खारिज) के मामलों में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई और शीघ्र निष्पादन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
उपायुक्त ने लंबित दाखिल-खारिज मामलों की त्वरित सुनवाई एवं निष्पादन पर जोर दिया और बेवजह आवेदनों को रद्द नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कारणों के साथ ही आवेदनों को रद्द करने को कहा।
प्रमुख निर्देश:
सभी न्यायालयों में नियमित मामलों की सुनवाई हो।
निष्पादित मामलों को ऑनलाइन अपलोड किया जाए।
भू-मापी कार्य प्रतिदिन हो और 90-60 दिन से लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन हो।
माहवार राजस्व संग्रह लक्ष्य तय कर कार्य किया जाए ताकि वार्षिक लक्ष्य पूरा हो सके।
बैठक में उपायुक्त ने वाणिज्यकर, निबंधन, खनन, उत्पाद, परिवहन, बाजार समिति, माप-तौल, नगर निगम, नगर परिषद, मत्स्य विभाग समेत सभी राजस्व संबंधित विभागों की अप्रैल 2025 की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।