बाल श्रम उन्मूलन को लेकर उपायुक्त ने की टास्क फोर्स की बैठक, सघन छापेमारी के निर्देश
बोकारो, 2 मई 2025: समाहरणालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी और संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिला श्रम अधीक्षक ने अब तक किए गए प्रयासों और गठित धावा दल की जानकारी दी। उपायुक्त ने ढ़ाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वॉशिंग सेंटर जैसे स्थलों पर सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम से मुक्त बच्चों के पुनर्वास और आवासन की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति और गैर सरकारी संगठनों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि बाल श्रम के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और चास नगर निगम तथा फुसरो नगर परिषद को टास्क फोर्स में शामिल कर क्रियाशीलता बढ़ाई जाए।
यह कदम बच्चों को सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य देने की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।