नीट (यूजी) परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू, चास और बेरमो में सख्ती
बोकारो, 2 मई 2025: NEET (UG) 2025 परीक्षा आगामी 4 मई, रविवार को होने जा रही है। परीक्षा के निष्पक्ष और कदाचार मुक्त संचालन के लिए चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा और बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर परिधि में धारा 163 लागू कर दी है।
इस आदेश के तहत परीक्षा केंद्रों के आस-पास पांच या उससे अधिक व्यक्तियों की भीड़, हथियारों का प्रदर्शन, जुलूस, रैली या सभा, तथा अनुचित सहायता देना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों एवं परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को इस आदेश से छूट दी गई है।
चास अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में शामिल हैं:
पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल, सतनपुर
डिस्ट्रिक्ट रामरूद्र सीएम एसओई, चास
केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, सेक्टर 4
श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल, बिजुलिया
अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल, लकरखंदा
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3
बेरमो अनुमंडल के केंद्र हैं:
केंद्रीय विद्यालय, सीटीपीएस, चंद्रपुरा
प्लस टू हाई स्कूल, पेटरवार
प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।