दुष्कर्मी गिरफ्तार, बोकारो पुलिस की तेजी कार्रवाई
बोकारो : बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में हुए एक गंभीर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के द्वारा 20 मई को रात्रि में दिए गए आवेदन के बाद, बोकारो पुलिस अधीक्षक निर्देश पर हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने एसआईटी टीम गठित की। टीम ने 24 घंटे के भीतर 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हेड क्वार्टर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग युवती 16 मई को अपने दोस्त रिषि कुमार के साथ बात कर रही थी, तभी 4 आरोपियों ने उसके दोस्त को कमरे में बंद कर मारपीट की और लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
अनिमेष कुमार गुप्ता, हेड क्वार्टर डीएसपी:” ने कहा कि हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष एक आरोपी की भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। हम इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक कुमार, विक्की कुमार और सूरज कुमार शर्मा शामिल हैं, जिन्हें अब न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की जा रही है।