- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROतंबाकू के खिलाफ चलेगा जनजागरूकता अभियान, शहरी क्षेत्रों में बोर्ड लगेंगे और...

तंबाकू के खिलाफ चलेगा जनजागरूकता अभियान, शहरी क्षेत्रों में बोर्ड लगेंगे और रैली निकाली जाएगी: एनयूएचएम बोकारो

spot_img

🚭 तंबाकू के खिलाफ बोकारो में चलेगा जागरूकता अभियान, 26 मई से 26 जून तक होगा आयोजन

बोकारो:
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) को ध्यान में रखते हुए बोकारो जिले में 26 मई से 26 जून 2025 तक तंबाकू निषेध जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान रैली, शपथ कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

यह जानकारी एनयूएचएम (NUHM) बोकारो की नोडल पदाधिकारी डॉ. सेलिना टुडू ने सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित बैठक में दी।


📞 Quitline नंबर 1800-11-2356 का प्रचार होगा जोरशोर से

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि बोकारो के सभी 40 शहरी स्वास्थ्य संस्थानों में Quitline नंबर 1800-11-2356 का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। यह टोल फ्री नंबर उन लोगों के लिए है जो तंबाकू छोड़ना चाहते हैं।

जिला परामर्शी मो. असलम ने बताया कि यह नंबर पर कॉल करके तंबाकू छोड़ने के उपायों की जानकारी ली जा सकती है।


👮‍♂️ कानूनी कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी से समन्वय

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (चास व बेरमो) को निर्देश दिया गया कि COTPA-2003 (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) के तहत उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। इसके लिए स्थानीय थाना प्रभारियों से समन्वय किया जाएगा।


🎯 अभियान का उद्देश्य: तंबाकू सेवन करने वालों को इलाज से जोड़ना

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को सदर अस्पताल, बोकारो के 13 नंबर ओपीडी में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ना है, जिससे वे चिकित्सा व परामर्श प्राप्त कर सकें।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img