नगर निगम द्वारा चलाया गया विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान
एएमसी चास ने नगरवासियों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की
बोकारो/चास, 20 मई – चास नगर निगम ने अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को चीरा चास पाण्डेय पूल से लेकर कुंज विहार पूल तक एक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण की पहचान कर संबंधित दुकानदारों और लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। अभियान के तहत ₹6500 का जुर्माना भी वसूला गया।
🚨 निगम की चेतावनी:
अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जिम्मेदारी अतिक्रमणकर्ता की ही होगी।”
👥 अभियान में शामिल टीम:
इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, नगर प्रबंधक, A.T.P., कार्यालय कर्मी, कर वसूलीकर्ता, P.I.U. कर्मी, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, सफाई सुपरवाइजर, सफाई मित्र, गृह रक्षा बल के जवान और यातायात पुलिस की टीम शामिल रही।
📢 निगम की अपील:
निगम प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और साफ-सुथरे शहर के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें।