गिरिडीह समाहरणालय में शराब के नशे में धुत पुलिस जवान का हंगामा, थाना प्रभारी से की बदसलूकी
गिरिडीह, झारखंड:
सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर उस वक्त अराजकता की भेंट चढ़ गया जब जिला पुलिस बल का जवान रंजीत यादव शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंच गया और डीसी कार्यालय के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। रंजीत यादव ने न केवल आम नागरिकों के सामने अनुशासनहीनता दिखाई, बल्कि मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो से भी उलझ गया।
घटना उस समय की है जब डीसी नमन प्रियेश लकड़ा अपने चैम्बर में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। जवान रंजीत यादव खाकी वर्दी में नशे की हालत में डीसी चैम्बर तक जा पहुंचा और खुद को “ऊपर तक पहचान वाला” बताते हुए थाना प्रभारी को धमकी देने लगा।

जब थाना प्रभारी ने उसे टोका, तो वह आक्रामक हो गया और डीसी चैम्बर के बाहर जोर-जोर से चिल्लाते हुए घूमने लगा। मामला बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने सख्ती दिखाई और जवान को हिरासत में लेकर सीधे थाने ले गए। वहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई है।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है और आरोपी जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह घटना झारखंड पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अनुशासन पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है।