बोकारो: विस्थापितों की नियोजन नीति और गुमटी आवंटन में प्राथमिकता की मांग पर झामुमो हुआ मुखर
बोकारो, 5 मई 2025: बोकारो शहर की स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संयंत्र के निदेशक प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी से मुलाकात कर यह ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में संजय केजरीवाल, लालमोहन हेंब्रम, सदानंद गोप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंटू यादव ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र की नीति सीधे तौर पर शहर के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्रभावित करती है। संयंत्र को चाहिए कि वह स्थानीय हितों को प्राथमिकता दे और जन समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता दिखाए।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण – नयामोड़ स्थित बिरसा चौक को आधुनिक रूप दिया जाए।
विस्थापितों की नियुक्ति नीति – टाटा की तर्ज पर अप्रेंटिस युवाओं को नियमित नौकरी मिले।
गुमटी लाइसेंस में स्थानीय प्राथमिकता – 50% विस्थापित और 50% स्थानीय बेरोजगारों को अवसर।
संयंत्र विस्तार में स्थानीय भागीदारी – स्थानीय संवेदकों और उद्यमियों को मौका।
पुनर्वास क्षेत्रों में सेवाएं – जलापूर्ति, सफाई व सड़क मरम्मत बहाल हो।
नए डीएवी विद्यालय – कम से कम 5 स्कूल खुलें।
ईएसआईसी अस्पताल को स्थायी भवन – सेक्टर-2 का भवन आवंटित हो।
ठेका श्रमिकों को ई-टाइप आवास – सम्मानजनक जीवन के लिए सुविधा मिले।
निदेशक प्रभारी ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।







