- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKARO"ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ" पर आयोजित दो दिवसीय 'LEO'...

“ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” पर आयोजित दो दिवसीय ‘LEO’ कार्यक्रम का सफल समापन

spot_img

“ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” पर आयोजित दो दिवसीय ‘LEO’ कार्यक्रम का सफल समापन

बोकारो, 26 अप्रैल: बोकारो स्टील प्लांट में “ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” विषय पर आयोजित दो दिवसीय LEO कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन 25 अप्रैल को निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

उद्घाटन सत्र में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल थे:

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा,अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी (स्टील) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू एवं एमआरडी)  आर. के. धवन

  • साथ ही विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और वरीय अधिशासी भी मौजूद रहे।

  • हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें!
    अभी क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029Va5nql54o7qTdLRerW1R

🔍 प्रतिभागियों ने साझा किए तकनीकी अनुभव और नवाचार

इस कार्यक्रम में सेल (SAIL) की विभिन्न इकाइयों – भिलाई, दुर्गापुर, बर्नपुर, राउरकेला, सहित टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एनएमडीसी लिमिटेड और आरआईएनएल जैसे प्रतिष्ठित इस्पात संयंत्रों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों ने अपने-अपने संयंत्रों में बीओएफ (BOF) संचालन से जुड़े विषयों जैसे:

  • कन्वर्टर लांस का संचालन और अनुरक्षण, हुड एवं स्कर्ट अनुरक्षण तकनीक, प्लांट परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन
    पर प्रस्तुतीकरण दिए और बेहतर प्रैक्टिसेस को आपस में साझा किया।

👩‍🏫 प्रशिक्षण एवं समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास)  डी. आर. टोप्पो ने किया, जबकि समापन अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ईसीएस)  डी. के. सक्सेना ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह कार्यक्रम बीओएफ संचालन की गुणवत्ता, सुरक्षा, और दक्षता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img