🏍️ “Bright Product, Dark Intention” थीम पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2025 के अवसर पर बोकारो जिले में एक जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने किया। रैली की शुरुआत सेक्टर 5 के पत्थरकट्टा चौक से हुई और यह राम मंदिर होते हुए हवाई अड्डा तक गई, फिर उसी मार्ग से वापस लौटकर समाप्त हुई।
🎯 रैली का उद्देश्य – युवाओं में जागरूकता फैलाना
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सिविल सर्जन ने कहा,
“इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू के घातक प्रभाव और कानून COTPA-2003 के प्रावधानों से अवगत कराना है।”
उन्होंने बताया कि Global Youth Tobacco Survey (GYTS 2019) के अनुसार, झारखंड में 13-15 वर्ष के 5.1% छात्र किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं। इनमें से अधिकांश साथियों के दबाव या प्रेरणा से इसका सेवन शुरू करते हैं।
📚 स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान
वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कूल स्तर पर 18,083 बच्चों को जागरूक किया गया
जागरूकता रथ, सहिया रैली, एवं मोटरसाइकिल रैली जैसे विभिन्न माध्यमों से अभियान चलाया गया
स्कूल जागरूकता कार्यक्रम जिले के कई प्रखंडों में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
🌱 गांवों में भी चल रहा है जागरूकता अभियान
जिला परामर्शी मो. असलम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तम्बाकू नियंत्रण को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
अब तक 46 ग्राम पंचायतों में तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया गया है
इन समितियों के माध्यम से ग्रामीण जनता को तंबाकू के अप्रत्यक्ष और भ्रामक प्रचार से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है
💬 नशा मुक्ति केंद्र से जुड़ें, तम्बाकू से छुटकारा पाएं
एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने कहा,
“जो युवा तम्बाकू की लत छोड़ना चाहते हैं, उन्हें हम नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ते हैं और उनकी मदद करते हैं। यह सुविधा बोकारो जिले में उपलब्ध है।”