बोकारो। सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इनोवा सवार चार अज्ञात लोगों ने एक फल विक्रेता को गोली मार दी और घायल अवस्था में उसे अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गए।
घायल फल विक्रेता विवेक कुमार साहू के अनुसार, वह सुबह अपना ठेला लगाने निकला था तभी इनोवा में सवार चार युवक आए और उससे एक युवक और युवती के बारे में पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान पहले उससे नाम और पिता का नाम पूछा गया, फिर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद जब उसने निशा और शिवम के बारे में जानकारी देने में असमर्थता जताई, तो एक युवक ने गोली चला दी।
विवेक ने बताया कि गोली पहले एक हमलावर के हाथ में लगी और फिर छिटक कर सीधे उसके दाहिने सीने में जा लगी। गोली आर-पार हो गई। इसके बाद घायल विक्रेता को हमलावर खुद कोऑपरेटिव कॉलोनी के पास एक अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
वर्तमान में विवेक का इलाज चास के एम.एम. अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
वीडियो देखें…
निशा और शिवम से जुड़ा है मामला
पीड़ित के अनुसार, बिहार से भागकर आए निशा और शिवम कुछ समय पहले उसके मोबाइल से किसी व्यक्ति से बात कर चुके थे। संभवतः उसी बात से नाराज होकर हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि, “गोली चली है, इनोवा सवार चार अज्ञात युवकों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे की असल वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।”
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।