रोटरी क्लब चास को रोटरी जिला 3250 के वार्षिक समारोह में मिला विशेष सम्मान
धनबाद — रोटरी जिला 3250 के वार्षिक अवार्ड समारोह का आयोजन धनबाद में भव्यता के साथ किया गया, जिसमें रोटरी क्लब चास को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
क्लब को यह पुरस्कार स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, सदस्यता वृद्धि, वोकेशनल सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
इसके साथ ही रोटेरियन ललित चोपड़ा को “बेस्ट सहायक” का पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो क्लब की टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा,
“यह सम्मान हमारे सामाजिक समर्पण और अथक प्रयासों का मूल्यांकन है। यह हमें और अधिक प्रेरित करेगा।”
वहीं क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा,
“हम आगे भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और नई पहलों को आगे बढ़ाते रहेंगे।”
इस भव्य समारोह में झारखंड और बिहार के विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

रोटरी क्लब चास की ओर से अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा, सचिव मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद, सिद्धार्थ पारख, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, विजय अग्रवाल एवं ज्योति अग्रवाल की उपस्थिति रही।
यह उपलब्धि रोटरी क्लब चास के सेवा और समाज में बदलाव के सतत प्रयासों का प्रमाण है, जो आने वाले समय में अन्य सामाजिक संगठनों के लिए प्रेरणा बनेगा।







