डिंपल कौर के नेतृत्व में रोटरी क्लब चास की नई टीम ने संभाला दायित्व
बोकारो: 1 जुलाई 2025 से रोटरी क्लब चास की नई कार्यकारिणी ने अध्यक्ष डिंपल कौर के नेतृत्व में अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनके साथ श्वेता रस्तोगी को सचिव और आनंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवगठित निदेशक मंडल में कई अनुभवी और सक्रिय सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, पूजा बैद, डॉ. परिंदा सिंह, डॉ. श्रवण, डॉ. सुमन, मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, बिनय सिंह, हरबंस सिंह और केंडी टबोडा के नाम प्रमुख हैं।
इसके अलावा रो. नरेंद्र सिंह को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की जिलापाल रो. नम्रता द्वारा सहायक मंडलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
सेवा और बदलाव की दिशा में काम करेगी टीम: डिंपल कौर
नव-निर्वाचित अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि उनकी टीम समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेगी और जागरूकता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
पूर्व अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा और पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि डिंपल कौर के नेतृत्व में रोटरी क्लब चास सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।








