नामकुम स्टेशन पर ऑपरेशन “सतर्क” की बड़ी सफलता, 27 बोतलें अवैध शराब जब्त
रांची – रांची रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम द्वारा कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत चलाए जा रहे सुरक्षा जांच अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। 5 जून 2025 को नामकुम रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में गहन जांच की गई, जिसके दौरान एक सफेद थैले से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर संदिग्ध स्थिति में पड़ा एक सफेद थैला बरामद किया गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों द्वारा कई प्रयासों के बावजूद थैले का कोई मालिक सामने नहीं आया। संदेह के आधार पर थैले की तलाशी ली गई, जिसमें 27 बोतलें मादक पदार्थ (शराब) बरामद हुईं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹4300 आंकी गई है।
आरपीएफ द्वारा जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, रांची (झारखंड) को सौंप दिया गया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल आरपीएफ कर्मियों में एएसआई अनिल कुमार, स्टाफ आर.के. सिंह, प्रदीप, डी.के. जीतरवाल और संजय यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया जा रहा यह ऑपरेशन “सतर्क” यात्रियों की सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।







