डीटीओ के नेतृत्व में चला सघन जांच अभियान, ओवरलोडिंग व टैक्स उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
बोकारो/चास – राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर आईटीआई मोड़ के समीप शनिवार, 21 जून 2025 को परिवहन विभाग की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर 06 वाहनों से कुल ₹3 लाख का जुर्माना वसूला गया।
यह कार्रवाई उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर के नेतृत्व में की गई।
25 वाहनों की जांच, 6 पर कार्रवाई
सघन जांच के दौरान कुल 25 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान रिफ्लेक्टिव टेप की कमी, ओवरलोडिंग, टैक्स डिफॉल्ट जैसी विभिन्न कमियों के कारण 06 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
डीटीओ वंदना सेजवलकर ने बताया कि जांच अभियान सड़क सुरक्षा, कर अनुपालन और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था।
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर चलने वाले सभी वाहन मालिकों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ओवरलोडिंग, अनधिकृत निर्माण, टैक्स की चोरी और रिफ्लेक्टिव सेफ्टी टेप न लगाना जैसे मामलों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।