सेक्टर-4 में आयोजित हुआ बीएसएल का भव्य योग दिवस समारोह
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य”। यह कार्यक्रम सेक्टर-4 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित हुआ।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उनके साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्त रंजन मोहापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, और बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.बी. करुणामय भी उपस्थित रहे।
योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन का विज्ञान है: श्री तिवारी
अपने संबोधन में श्री तिवारी ने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन प्रणाली है। यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास तनाव को कम करता है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है और शरीर व मन को संतुलित करता है।
योग गुरु ने कराया विभिन्न आसनों का अभ्यास
कार्यक्रम में सेक्टर-4 योग केंद्र से आए योग गुरु श्री कृष्ण बंधु मिश्रा ने प्रतिभागियों को योग की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रदर्शन भी किया। उपस्थित लोगों ने उनके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया और आयोजन में उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।