- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBERMOबोकारो में मैरिज हॉल के अंदर चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री,...

बोकारो में मैरिज हॉल के अंदर चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, बंगाल STF और झारखंड ATS की संयुक्त कार्रवाई में भंडाफोड़

spot_img

🚨 बोकारो में जरीडीह बाजार स्थित मैरिज हॉल से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार स्थित कावेरी मैरेज हॉल में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह सबकुछ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के बावजूद बोकारो पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी


👮 बंगाल STF और झारखंड ATS ने की संयुक्त छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल STF और झारखंड ATS की संयुक्त टीम ने कल शाम इस स्थान पर छापेमारी की। टीम ने मौके पर ही हथियार बनाने के कई उपकरण, अर्धनिर्मित पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।


🔗 बिहार के दो हथियार कारीगर गिरफ्तार

मौके से दो कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  • प्रवीण कुमार, निवासी कासिम बाजार, हेरु दियारा, जिला मुंगेर (बिहार)

  • केशव कुमार, निवासी बड़ी मलिया, डोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र, जिला खगड़िया (बिहार)


🔍 पिस्तौल, मशीन और बीयर के कार्टन जब्त

पुलिस ने मौके से जो वस्तुएं बरामद की, उनमें शामिल हैं:

  • 6 अर्धनिर्मित पिस्तौल

  • 6 पिस्तौल के खुले स्लाइडर

  • 9 पिस्तौल के बॉडी फ्रेम

  • 13 बैरल प्लेट

  • 3 स्क्रैप प्लेट

  • लेथ मशीन समेत अन्य उपकरण

  • 40 कार्टून कैन बीयर, ढक्कन, रैपर और अन्य सामान


⚠️ बोकारो पुलिस के लिए बड़ी चूक

स्थानीय निवासी हरविंदर सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

“यह बोकारो पुलिस और स्थानीय थाना के लिए बहुत बड़ी चूक है। इतनी बड़ी गतिविधि की जानकारी थाना को नहीं होना गंभीर सवाल खड़े करता है। अब समय है कि पुलिस अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करे।”


🔎 पूरे नेटवर्क को किया जाएगा बेनकाब

जानकारी के अनुसार, पूर्व में धनबाद और अन्य क्षेत्रों में हुई छापेमारी के आधार पर यहां भी यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे सिंडिकेट की जांच की जाएगी और इसमें संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


📢 ताज़ा जानकारी और अपडेट के लिए जुड़े रहें।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img