बोकारो पुलिस ने 54 पेटी शराब के साथ एक हिरासत में लिया
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने एक बड़ी तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए 54 पेटी विदेशी शराब बरामद की। यह शराब डाक सेवा का लोगो लगी मिनी ट्रक (BR 01 GF – 3640) में छिपाकर ले जाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन को बोकारो-रामगढ़ एनएच-43 मोड़ पर घेराबंदी कर रोका।
चालक फरार, एक गिरफ्तार
जैसे ही पुलिस ने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
शराब की खेप: पंजाब और अरुणाचल प्रदेश टैग
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से “On Sale in Punjab / Arunachal Pradesh” टैग लगी 54 पेटी विदेशी शराब मिली। कई बोतलें पलटने से टूट भी गई थीं। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
तस्करी के तरीके में नया पैंतरा
बालीडीह थाना प्रभारी के अनुसार, तस्करों ने शराब की इस अवैध खेप को डाक सेवा के स्टीकर के जरिए वैध पार्सल की शक्ल देने की कोशिश की, ताकि चेकपोस्ट पर जांच से बचा जा सके।
पुलिस को मिला अंतर-राज्यीय गिरोह का सुराग
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस शराब को बिहार भेजा जाना था। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे एक संगठित अंतर-राज्यीय तस्कर गिरोह सक्रिय है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और नेटवर्क की जानकारी मिलते ही छापेमारी तेज़ की जाएगी।
ट्रक चालक की तलाश तेज़
पुलिस ने फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पंजाब, बिहार और झारखंड में संभावित ठिकानों पर टीमें भेज दी हैं। जब्त ट्रक और शराब को मद्यनिषेध कानून व टेलीग्राफ एक्ट के तहत सीज़ कर दिया गया है।









