- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROसीटीपीएस चंद्रपुरा गेट जाम समाप्त: त्रिपक्षीय बैठक में बनी सहमति, मजदूरों की...

सीटीपीएस चंद्रपुरा गेट जाम समाप्त: त्रिपक्षीय बैठक में बनी सहमति, मजदूरों की मांगें होंगी DCLC बैठक में प्रस्तुत

spot_img

सीटीपीएस चंद्रपुरा: त्रिपक्षीय वार्ता के बाद गेट जाम समाप्त, मजदूरों की मांगें DCLC बैठक में होंगी पेश

बोकारो: दिनांक 24 जुलाई 2025 से सीटीपीएस चंद्रपुरा (डीवीसी) के मुख्य गेट पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे मजदूरों का आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया।

यह निर्णय उपायुक्त अजय नाथ झा के मार्गदर्शन में लगभग पांच घंटे तक चली त्रिपक्षीय वार्ता के बाद लिया गया, जिसमें मजदूरों की प्रमुख मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया।


बैठक में कौन-कौन रहे शामिल?

जिला प्रशासन की ओर से:

  • मुकेश मछुआ (अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो)

  • ईश्वर दयाल (बीडीओ)

  • एन. के. वर्मा (सीओ)

सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से:

  • वी. एन. शर्मा (वरीय महाप्रबंधक – एचओपी)

  • डी. सी. पांडेय (वरीय महाप्रबंधक)

यूनियन प्रतिनिधि:

  • यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य


आंदोलन खत्म, मांगे होंगी DCLC बैठक में पेश

बैठक में मजदूर यूनियन द्वारा उठाई गई मांगों को प्रशासन और प्रबंधन ने गंभीरता से सुना। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी वाजिब मांगों को 04 अगस्त 2025 को धनबाद में होने वाली DCLC (Deputy Chief Labour Commissioner) बैठक में सीटीपीएस प्रबंधन द्वारा विधिवत रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।


गेट जाम हटने से मिली राहत:

  • प्लांट में फंसे कर्मियों को जिला प्रशासन व प्रबंधन की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

  • अन्य शिफ्ट के कर्मचारियों का प्रवेश भी पुनः सुनिश्चित हुआ।

  • बिजली आपूर्ति जो आंदोलन के कारण अस्थायी रूप से प्रभावित हुई थी, पूरी तरह बहाल कर दी गई है।


उपायुक्त का बयान:

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा:

“श्रमिक हितों की रक्षा, पारदर्शी संवाद और शांतिपूर्ण समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन हमेशा श्रमिकों की जायज मांगों के प्रति सकारात्मक रुख रखता है।”

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img