केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 87वां स्थापना दिवस समारोह, बोकारो में हुआ भव्य आयोजन
बोकारो: 26वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), चास, बोकारो में 87वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत ‘खेलो इंडिया स्कीम’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत साइकिल रैली से हुई, जिसमें बल के अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य लोगों को “स्वस्थ भारत” का संदेश देना था।
इसके पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र बादल ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और क्वार्टर गार्ड में सलामी लेकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
सैनिक सम्मेलन में बल के योगदान का उल्लेख
इस अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में श्री बादल ने बल के ऐतिहासिक योगदान, देश की आंतरिक सुरक्षा में CRPF की भूमिका और बल के आदर्शों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि
“केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का ध्येय संविधान को सर्वोपरि रखते हुए, विधि व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखना है ताकि राष्ट्र की एकता और सामाजिक समरसता बनी रहे।”
खेल और सांस्कृतिक आयोजन भी रहे आकर्षण का केंद्र
संध्याकाल में वॉलीबॉल मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कंपनियों के जवानों ने हिस्सा लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी जवानों और अधिकारियों के लिए बड़े खाने (कम्युनिटी डिनर) का आयोजन कर समारोह का समापन किया गया।
इस भव्य समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र बादल, उप कमांडेंट श्रीमती प्रतिभा यादव, वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ शेखर, एवं बटालियन के अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे।







