बोकारो में संपन्न हुई सातवीं जिला जूडो प्रतियोगिता, MGM स्कूल ने मारी बाज़ी
बोकारो: बोकारो जूडो संघ द्वारा आयोजित सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 26 और 27 जुलाई को DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 में भव्य रूप से किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बोकारो जिले के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में DAV पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अनुराधा सिंह, बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के फादर डॉ. जोशी वरघेस, और हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर विजेताओं को प्रोत्साहित किया।
ओवरऑल परिणाम:
🥇MGM स्कूल – 27 गोल्ड, 28 सिल्वर, 28 ब्रॉन्ज – 413 अंक (ओवरऑल विजेता)
🥈बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी – 15 गोल्ड, 6 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज – 271 अंक
🥉जीजीपीएस सेक्टर-5 – 4 गोल्ड, 0 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज – 236 अंक
अन्य स्कूलों के प्रदर्शन:
मिथिला अकैडमी – 4 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज
चिन्मया स्कूल – 1 गोल्ड, 3 सिल्वर
होली क्रॉस स्कूल, केदला – 4 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज
श्री अय्यप्पा स्कूल – 1 सिल्वर
पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल – 1 ब्रॉन्ज
रेनबो पब्लिक स्कूल – 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज
विनोद बिहारी स्कूल, पेटरवार – 4 ब्रॉन्ज
वीआरएल DAV स्कूल – 1 ब्रॉन्ज
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Judokas):
किड्स वर्ग:
बालक लाइटवेट: चंद्रशेखर (जीजीपीएस)
बालक हैवीवेट: आयुष पटेल (MGM)
बालिका लाइटवेट: तस्मिया (जीजीपीएस)
बालिका हैवीवेट: सुनिधि (जीपीएस)
सब जूनियर / कैडेट वर्ग:
राजवीर सिंह (MGM)
सिमरन (चास कॉलेज)
सिद्धार्थ कुमार (MGM)
अनुष्का सिंह (जीपीएस सेक्टर-5)
जूनियर / सीनियर वर्ग:
देव कुमार (मिथिला अकैडमी)
संदीप कुमार (चास जूडो क्लब)
साक्षी श्रीवास्तव (MGM)
दीपशिखा (जीपीएस सेक्टर-5)
प्रोत्साहन और अगली चुनौती:
बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को कुल ₹50,000 की स्कॉलरशिप व प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब अगले महीने होने वाली झारखंड राज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।







