बीएसएल महिला अधिकारियों के लिए “रुबरु” कार्यक्रम का सफल आयोजन
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की महिला अधिकारियों के लिए निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन बोकारो निवास में किया गया। यह कार्यक्रम “अपनी पसंद, महत्वाकांक्षा, विकास और करियर के माध्यम से खुद को सशक्त बनाना” विषय पर आधारित रहा।
इस संवाद कार्यक्रम में बीएसएल की 60 महिला अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायक लघु फिल्म से हुई, जिसमें देश की प्रतिष्ठित भू-तकनीकी इंजीनियर और वर्तमान में आईआईएससी, बेंगलुरु की प्रोफेसर डॉ. जी. माधवी लता की चिनाब ब्रिज परियोजना में भूमिका, व्यक्तिगत संघर्ष और उपलब्धियों को दिखाया गया।
डॉ. माधवी लता के योगदान की चर्चा करते हुए निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और इस्पात उद्योग जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी सशक्त पहचान बनाई है। उन्होंने महिला अधिकारियों से आग्रह किया कि वे आत्मविकास, ज्ञानार्जन और नवाचार के रास्ते पर अग्रसर रहें।
उन्होंने डिजिटलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और आधुनिक तकनीकों के महत्व पर बल दिया और सभी को इन क्षेत्रों में अपडेट रहने की सलाह दी। परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और उद्देश्य की पूर्ति हुई।
कार्यक्रम का संचालन बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक श्रीमती प्रीति कुमारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री लक्ष्मी दास और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) सुश्री नीता बा की भी उपस्थिति रही।