- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो स्टील प्लांट में "एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर" अवार्ड और क्वालिटी सर्कल...

बोकारो स्टील प्लांट में “एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर” अवार्ड और क्वालिटी सर्कल टीमों को किया गया सम्मानित

spot_img

बोकारो स्टील प्लांट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और टीमों को मिला सम्मान

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकारियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए “एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम” के तहत सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बीएसएल एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल 10 अधिकारियों को यह सम्मान दिया गया।

पुरस्कृत अधिकारियों की सूची में शामिल हैं:

  • श्री चंद्रशेखर कुमार – उप महाप्रबंधक (सीआरएम-III)

  • जयप्रकाश – सहायक महाप्रबंधक (सी ओ & सी सी)

  • सुजीत राउत – सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस)

  • सत्येंद्र प्रसाद वर्मा – सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल अनुरक्षण)

  • कुणाल प्रसाद – वरीय प्रबंधक (आई एंड ए)

  • रूद्र प्रताप – वरीय प्रबंधक (सिंटर प्लांट)

  • गौरव कुमार – प्रबंधक (सी एंड ए)

  • रूपम कुमारी – उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)

  • अभिजीत आनंद – उप प्रबंधक (सीआरएम-I&II)

  • राहुल कुमार यादव – प्रबंधक, केआईओएम-मैकेनिकल (झारखंड माइंस)

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी सम्मानित अधिकारियों और उनके परिजनों को बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार उत्पादन, उत्पादकता, लागत नियंत्रण और नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।

कार्यक्रम का सफल समन्वयन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने प्रस्तुत किया।


क्वालिटी सर्कल टीमों को ICQCC, NCQC और 5S पुरस्कारों के लिए किया गया सम्मानित

12 जुलाई को बीएसएल के मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह में बीएसएल की क्वालिटी सर्कल टीमों को ICQCC, NCQC और 5S के तहत प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मानित टीमों में शामिल हैं:

  • डीएनडब्ल्यू विभाग की टीम – श्रीलंका में आयोजित सम्मेलन में स्वर्ण पदक विजेता

  • एसएमएस-II और सीसीएस विभाग की टीम – चीन में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वर्ण पदक विजेता

  • 21 क्वालिटी सर्कल टीम – नागपुर एवं ग्वालियर में “पर एक्सीलेंस” पुरस्कार विजेता

  • 15 टीम – “एक्सीलेंस” पुरस्कार विजेता

  • 12 टीम – मदुरै और कोयंबटूर में “5S” प्रणाली में “पर एक्सीलेंस” पुरस्कार विजेता

  • 03 टीम – “5S” प्रणाली में “एक्सीलेंस” पुरस्कार विजेता

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक सी आर महापात्रा, सुरेश रंगानी, राजश्री बनर्जी, विकास मनवती, सी आर मिश्रा, अनीष सेनगुप्ता और बीजिएच प्रभारी डॉ. बी बी करुणामय समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने टीमों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अनुपमा तिवारी एवं वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रवर्ती ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक सागरिका साहू द्वारा दिया गया।


यह आयोजन बीएसएल की कार्य संस्कृति में निरंतर गुणवत्ता, नवाचार और कर्मचारियों के मनोबल को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ask ChatGPT
spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img