सावन की पहली सोमवारी पर भोलेनाथ के दरबार में उमड़े भक्त, बोकारो के शिव मंदिरों में सुबह से लगी भीड़
बोकारो: सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर पूरे शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है। आज सुबह से ही बोकारो के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित कर पूजा-अर्चना में लीन हैं।
बोकारो सेक्टर-12 स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज विशेष भीड़ देखी गई, जहां महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ सोलह सिंगार कर बाबा की पूजा करने पहुंचीं। भक्तों ने बताया कि सावन का सोमवार भोलेनाथ को समर्पित सबसे पवित्र दिन होता है। ऐसे में इस दिन की गई पूजा मनोकामनाओं की पूर्ति करती है।
मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि “सोमवार के दिन ही समुद्र मंथन हुआ था, इसीलिए यह दिन विशेष फलदायी माना गया है। यह मंदिर वर्षों पुराना है और यहां श्रद्धा से मांगी गई हर मुराद भोलेनाथ जरूर पूरी करते हैं।”
महिलाओं ने बताया कि सावन के महीने में विशेष रूप से सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव की आराधना करना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर भी प्रशासन की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के पूजा कर सकें।







