विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत बीएसएल द्वारा ड्राइंग एवं क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” (#BeatPlasticPollution) के तहत बोकारो क्लब परिसर में स्कूली बच्चों के लिए ‘सिट एंड ड्रॉ’ और पर्यावरण क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.के. सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण), ने बच्चों को वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और जूट जैसे वैकल्पिक पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने LIFE मंत्र “Lifestyle for Environment” को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और विजेताओं को प्रमाण-पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतिभागिता और कार्यक्रम संचालन
बोकारो एवं आसपास के स्कूलों से 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रंगों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
निर्णायक मंडल में रहे:
मोहन आज़ाद, विद्यांति कुमारी, अंजू अग्रवाल,
क्विज़ संचालन:
नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण),
समन्वय:
मनीष कुमार, कनीय प्रबंधक (पर्यावरण)
विशेष सहभागिता:
इस आयोजन में पर्यावरण विभाग के उप महाप्रबंधक उमेश सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में उपेंद्र, मुनिश, नरेन्द्र, मनोज, रूपेश, अनीता समेत कई स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मोहन आज़ाद ने किया।