बीएस सिटी सेक्टर 3E में चोरी, सीनियर मैनेजर के घर से 7 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3E स्थित आवास संख्या 602 में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बोकारो स्टील लिमिटेड में कार्यरत सीनियर मैनेजर गणेश पासवान के घर से चोरों ने करीब 7 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी कर ली।
चोर बाथरूम के वेंटिलेटर को तोड़कर घर में दाखिल हुए और अलमीरा को तोड़कर जेवरात से भरा लाल बैग तथा अन्य सोने की चीजें चुरा ले गए। कुल मिलाकर लगभग 60 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए हैं।
गणेश पासवान ने बताया कि उनके एक मित्र ने भी अपनी 40 ग्राम सोने की ज्वेलरी उनके पास सुरक्षित रखने को दी थी, जिसे उन्होंने उसी बैग में रखा था।
मेडिकल इमरजेंसी के कारण थे घर से बाहर
गणेश की पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते वे 17 जून से बोकारो जनरल अस्पताल में रह रहे थे और बीच-बीच में चिरचास स्थित भाई के घर भी जाते थे। 4 जुलाई को वे अपने घर कुछ काम से आए थे, इसके बाद फिर अस्पताल लौट गए।
5 जुलाई को माली ने फोन कर जानकारी दी कि बगान में लाल रंग का बैग फेंका हुआ मिला है। गणेश ने उस बैग को सुरक्षित रखने को कहा, लेकिन घर पहुंचने पर उन्हें चोरी की पूरी जानकारी मिली।
एसोसिएशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. के. सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी और चोरी हुए माल की बरामदगी की मांग की।
साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी आवश्यकता जताई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।







