खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु बोकारो इस्पात प्रबंधन से ज्ञापन सौंपा गया
बोकारो: बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) से औपचारिक मुलाकात की और कुश्ती खिलाड़ियों के विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।
इस वार्ता में संघ ने आग्रह किया कि BSL प्रबंधन कुश्ती खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने हेतु सकारात्मक कदम उठाए। धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी मौसमों में खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के लिए एक इनडोर सभागार की आवश्यकता है, जिससे बरसात में भी प्रैक्टिस बाधित न हो।
प्रैक्टिस और सुविधा की भारी कमी: मिट्टी के अखाड़े में अभ्यास को मजबूर खिलाड़ी
संघ के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्तमान में अधिकांश राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी मैट पर अभ्यास करते हैं, लेकिन बोकारो में आज भी खिलाड़ी सिटी पार्क के पारंपरिक मिट्टी अखाड़े में प्रैक्टिस करने को बाध्य हैं। बरसात के मौसम में खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
महिलाओं और बच्चों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा न होना भी एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए संघ ने अनुरोध किया कि सिटी पार्क अखाड़े में BSL द्वारा चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाए या निर्माण की अनुमति दी जाए।
प्रशिक्षण और प्रोत्साहन की भी रखी गई मांग
धर्मवीर सिंह ने विगत माह बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज श्री तिवारी से भी इसी विषय पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोच को प्रोत्साहन राशि दी जाए और उच्च कोटि के प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाए, ताकि युवा पहलवानों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।
धर्मवीर सिंह ने कहा कि बोकारो के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चैंपियन बन रहे हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने के लिए अच्छे प्रशिक्षण और संसाधनों की जरूरत है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ये सदस्य
इस शिष्टमंडल में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के साथ कोच मृत्युंजय नाथ चौधरी, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार और विनोद कुमार शामिल थे। सभी ने मिलकर BSL से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा जताई।







