खनन विभाग का गहन जांच अभियान, 02 ट्रैक्टर जप्त
बोकारो, 10 जून 2025 – बोकारो जिला खनन विभाग ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने और संसाधनों की सुरक्षा के लिए एक सघन जांच अभियान चलाया। उपयुक्त कार्रवाई के तहत इस दिन की गई कार्रवाई में दो वाहन चालक अवैध खनन की भूमिकाओं में पकड़े गए हैं।
अवैध बालू और स्टोन चिप्स की प्रेषण में कार्रवाई
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजबेड़ा के पास एक ट्रैक्टर को बालू खनिज के अवैध उत्खनन एवं प्रेषण के दौरान जप्त किया गया। इसे विधिवत जप्त कर चंद्रपुरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है, और संबंधित प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसी क्रम में, बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार के पास एक और ट्रैक्टर को अवैध स्टोन चिप्स के प्रेषण के समय पकड़ा गया, जिसे बेरमो थाना को सौंप दिया गया है।
सहयोग और सतर्कता कार्यवाही
इस जांच अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुलिस बल एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस कार्रवाई का मकसद अवैध खनन को रोकना और संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।