बोकारो मादक पदार्थ विरोधी अभियान: विद्यालयों में हो भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता – उपायुक्त अजय नाथ झा
बोकारो। राज्य में 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक चलने वाले निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आज बोकारो परिसदन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने नगर निगम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, शिक्षा और खेलकूद विभाग को परस्पर समन्वय के साथ अभियान को प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध यह लड़ाई केवल सरकारी नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन बननी चाहिए।
विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाएं
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालयों में भाषण, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों को यह बताया जाए कि मादक पदार्थों का सेवन कितनी गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है।
उन्होंने कहा, “नशा सिर्फ शरीर को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को तोड़ देता है। हमारे युवाओं को नशे से दूर रखकर ही हम देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।”
प्रचार-प्रसार पर नियंत्रण और दुकानदारों की पहचान करें
उपायुक्त ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रचार स्थल पर तंबाकू या अन्य मादक पदार्थों के विज्ञापन की अनुमति न दी जाए। उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
दैनिक मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो
अभियान की सफलता के लिए उपायुक्त ने प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर ठोस कार्य योजना बनाएं और उसका पालन सुनिश्चित करें, तभी इस जागरूकता अभियान के उद्देश्य पूरे हो सकते हैं।
उपस्थित अधिकारीगण
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।







