झुमरा पहाड़ में बच्चों को पढ़ाते दिखे झारखंड के वित्त मंत्री, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए अहम निर्देश
बोकारो। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर ने मंगलवार को बोकारो जिले के सुदूरवर्ती गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया और स्थानीय प्रशासन को विकास संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।
शिक्षक की भूमिका में दिखे मंत्री, बच्चों से लिया क्विज़
राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ पहुंचकर वित्त मंत्री खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने छात्रों से हिंदी और अंग्रेजी के अक्षर पहचानने को कहा, सवाल पूछे और उत्तर मिलने पर प्रसन्नता जताई।
जब उन्होंने एक छात्र से झारखंड के मुख्यमंत्री का नाम पूछा, और छात्र ने सही उत्तर दिया, तो उन्होंने उसकी पीठ थपथपाई। वहीं, जब मंत्री से ही उनके पद के बारे में पूछा गया, तो छात्र ने सही उत्तर देकर सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।

शिक्षकों की नियुक्ति और चहारदीवारी के लिए त्वरित निर्देश
विद्यालय की चहारदीवारी, शिक्षकों की कमी और वर्षों से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र की जानकारी मिलने पर मंत्री ने तुरंत शिक्षा सचिव और सिविल सर्जन को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में जल्द शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी और सप्ताह में एक दिन मेडिकल अफसर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराने की बात कही गई।
गांव में गेस्ट हाउस और कोल्ड स्टोर बनाने की बात
वित्त मंत्री ने झुमरा पहाड़ क्षेत्र के विकास के लिए गेस्ट हाउस और कोल्ड स्टोर बनाए जाने की योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोकस सुदूरवर्ती इलाकों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान पर है, और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

इसके बाद मंत्री पुलिस कैंप पहुंचे और झुमरा एक्शन प्लान से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बीएन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों से सीधा संवाद, पंचायत में हुआ पारंपरिक स्वागत
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने पंचायत सचिवालय पचमो का भी दौरा किया, जहां प्रतिनिधियों और आम ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से अभिवादन कर सम्मान जताया।

✅ City Hulchul News पर पढ़ते रहिए ऐसी ही ख़ास और ग्राउंड रिपोर्टिंग वाली खबरें –
📲 Follow करें हमें फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर @CityHulchulNews
🌐 Website: www.cityhulchul.in