सेक्टर 12C के अपूर्वा ब्यूटी पार्लर में पैसे के विवाद को लेकर बवाल, शीशे तोड़े, युवक घायल
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12C स्थित अपूर्वा ब्यूटी पार्लर में शनिवार को पैसे के लेन-देन को लेकर भारी हंगामा हो गया। इस दौरान पार्लर के शीशे तोड़ दिए गए और दुकान में तोड़फोड़ की गई।
हंगामे के दौरान पार्लर संचालिका अपूर्वा के जीजा कुमार सोनू जब स्थिति संभालने पहुंचे, तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सोनू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
🔸 पार्लर संचालिका का आरोप:
अपूर्वा के अनुसार, एक पड़ोस की महिला को उधार दिए गए पैसे को लेकर विवाद हुआ। महिला ₹1000 लौटा रही थी लेकिन पूरी राशि की मांग करने पर उसने गाली-गलौज और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ देर में महिला के भाई आए और जीजा सोनू को पीट डाला।
🔸 आरोपी महिला का पक्ष:
महिला ने बताया कि उसने ₹3000 उधार लिया था, जिसमें से ₹2000 पहले ही लौटा चुकी थी। आज ₹1000 देने आई थी लेकिन पार्लर संचालिका ने धक्का देकर बाहर निकाला और मारपीट की।
घटना के बाद से इलाके में चर्चा और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।