🛕 इस्पात नगरी बोकारो में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न
बोकारो, 5 जुलाई 2025: झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (वापसी यात्रा) शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई। रथ यात्रा की तरह ही वापसी यात्रा में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली।
✅ विधिवत पूजा-अर्चना और रथ आरूढ़ कार्यक्रम
राम मंदिर परिसर जनवृत-1 से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रथ पर विराजमान कराया गया। रथ की सफाई छेरा-पन्हारा परंपरा के अंतर्गत बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा ने की।
📍 मार्ग और आयोजन की मुख्य झलकियाँ
रथ यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर पत्थरकट्टा चौक, गांधी चौक, सिटी सेंटर और बोकारो जनरल अस्पताल होते हुए जगन्नाथ मंदिर तक पहुंची। रास्ते भर भक्ति गीत, हरिनाम संकीर्तन और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
💧 सेवा कार्य और सहभागिता
रास्ते में नगरवासियों ने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला समिति, बोकारो के सदस्यों ने पानी और शरबत का वितरण किया। नगर के अन्य संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों ने भी सेवा में सहयोग प्रदान किया।