📰 बिजली-पानी संकट को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज का नगर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन
बोकारो, झारखंड – “बहुत सही तेरी मनमानी, छोड़ो कुर्सी या दो बिजली-पानी” जैसे गगनभेदी नारों के साथ जय झारखंड मजदूर समाज ने मंगलवार को बोकारो नगर प्रशासन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रैली की शुरुआत गांधी चौक, सेक्टर-4 से हुई, जो नगर प्रशासन कार्यालय तक पहुँची। इस प्रदर्शन में सैकड़ों इस्पातकर्मियों ने भाग लिया।
संस्था के महामंत्री बी.के. चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब बोकारो शहर को “स्वर्ग नगरी” कहा जाता था, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग इसे “नरक सेवा” के नाम से जानने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले यहां 24 घंटे बिजली और तीन बार पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब स्थिति यह है कि 8-9 घंटे की बिजली ही मिल रही है और पानी भी नाम मात्र मिल रहा है। इस वजह से इस्पातकर्मी दो-दो इनवर्टर रखने को मजबूर हैं, जो बिना बिजली के बेकार साबित हो रहे हैं।
पेज को Like, subscribe और Follow अवश्य करें.
📢 मुख्य मांगें व चेतावनी:
बिना बिजली आपूर्ति के बिजली बिल की वसूली बंद हो
आवासों में संपूर्ण मेंटेनेंस, डिस्टेंपर, चूना-पच्चोड़ा, टाइल्स की व्यवस्था हो
जिन सेक्टरों में पानी की टंकी नहीं है, वहां टंकी का निर्माण कराया जाए
दो बार पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
डी टाइप सहित सभी आवासों को लाइसेंस पर देने की प्रक्रिया शुरू हो
अधूरी सड़कों व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान किया जाए
बी.के. चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो जय झारखंड मजदूर समाज नगर प्रशासन की “नरक सेवा” पर ताला लगाने को मजबूर होगा।
इस मौके पर संगठन के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता जैसे शंकर कुमार, एन.के. सिंह, एस.के. सिंह, अनिल कुमार, रोशन कुमार, आर.के. मिश्रा, रामा रवानी, जे.एल. चौधरी, रौशन, कारगिल सिंह, शशिभूषण समेत 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।







