बोकारो में दुर्गा पूजा पंडालों में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल, अग्निशमन और CPR का लाइव प्रदर्शन
बोकारो: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर आज सेक्टर–2/C और सेक्टर–9 वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने आपदा से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन किया।
आग बुझाने और घायलों को बचाने का अभ्यास
सेक्टर–2/C पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जबकि सेक्टर–9 पंडाल में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी ने मॉक ड्रिल का नेतृत्व किया।
अग्निशामक दल ने आग बुझाने का लाइव प्रदर्शन किया।
घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया।
सिविल डिफेंस टीम ने दिखाया कि भीड़भाड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर कैसे निकाला जाए।
CPR और प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग
मौके पर डॉ. एसपी वर्मा और नागरिक सुरक्षा टीम ने लोगों को आपात स्थिति में CPR देने, रोगी को रिकवरी पोजीशन में रखने और प्राथमिक चिकित्सा के सरल उपायों की जानकारी दी।
बेहोशी की स्थिति में नब्ज चल रही हो तो घबराने के बजाय मरीज के पैर हार्ट लेवल से ऊपर करने और चेहरे पर पानी का छींटा मारने की सलाह दी गई।
अश्विनी झा नामक व्यक्ति को अचेतावस्था से CPR देकर बचाने का लाइव प्रदर्शन किया गया।
कंबल और लाठी से स्ट्रेचर बनाने की विधि
सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन डॉ. एसपी वर्मा ने दो लाठी और कंबल से अस्थायी स्ट्रेचर बनाने और घायल व्यक्ति को सुरक्षित ले जाने का तरीका भी सिखाया।
प्रशासन का संदेश: घबराएँ नहीं, धैर्य बनाए रखें
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने कहा कि आपदा के समय घबराने के बजाय धैर्य रखें और सुरक्षा उपायों का पालन करें। दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन लगातार इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित करता है।
प्रशासनिक और सामाजिक सहभागिता
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, पूजा पंडाल आयोजक समिति, सिविल डिफेंस टीम और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया देने की शपथ ली।








