बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त अजय नाथ झा से की मुलाकात, विकास व एयरपोर्ट समेत कई मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
बोकारो: नव पदस्थापित उपायुक्त अजय नाथ झा से शनिवार को बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर जिले के प्रमुख मुद्दों और विकास संबंधी प्रस्तावों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
🔹 विकास और जन समस्याओं पर चर्चा
प्रतिनिधियों ने औद्योगिक विकास, एयरपोर्ट की शुरुआत, ओपन जिम की मरम्मत, रोड सेफ्टी और भूमि रजिस्ट्री से संबंधित विषयों को उपायुक्त के समक्ष रखा। चर्चा में जिले के व्यावसायिक वातावरण को बेहतर बनाने और नागरिक हित से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति बनी।
✈️ बोकारो एयरपोर्ट का मुद्दा फिर चर्चा में
महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने उपायुक्त से बोकारो एयरपोर्ट के शीघ्र शुभारंभ की मांग की। उन्होंने बताया कि उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए अभी भी कुछ कार्य राज्य एवं केंद्र स्तर पर लंबित हैं।
बोकारो, देश की सबसे प्रमुख औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ कई दर्शनीय स्थलों जैसे तेनुघाट डैम, पारसनाथ पहाड़ी और रजरप्पा मंदिर के लिए जाना जाता है।
एक हवाई अड्डा, न केवल व्यापार, पर्यटक और मेडिकल इमरजेंसी में मददगार होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को भी गति देगा।
🏭 औद्योगिक कॉरिडोर की मांग
संरक्षक संजय बैद ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बोकारो को शामिल करने के लिए पहल की जाए। इससे झारखंड के साथ-साथ बोकारो में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
📑 गैर मजरूआ खास जमीन पर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करने की मांग
अध्यक्ष मनोज चौधरी ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि गैर मजरूआ खास जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।
🛠️ ओपन जिम और सड़क सुरक्षा पर भी ध्यान
प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि शहरी क्षेत्रों में स्थापित ओपन जिम की मरम्मत की जाए, जो रखरखाव के अभाव में अनुपयोगी हो चुके हैं। साथ ही, गुजरात कॉलोनी मोड़ पर रोड ब्रेकर के अभाव में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द पहल की मांग की गई।
👥 प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर सिद्धार्थ पारीख, नरेंद्र सिंह, विनय सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राजेश पोद्दार, सुभाष चौरडिया, मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंकित चोपड़ा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।